सीआरपीएफ कैंप में फैला डेंगू

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के सीआरपीएफ कैंप के आवासीय कैंपस में भी डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. हवलदार मेजर अशोक पासवान की पुत्री व स्नातक की छात्र पूजा कुमारी डेंगू से पीड़ित है. इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि स्थिति खतरे से बाहर है. पूजा के भाई दीपक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 5:39 AM

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के सीआरपीएफ कैंप के आवासीय कैंपस में भी डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. हवलदार मेजर अशोक पासवान की पुत्री व स्नातक की छात्र पूजा कुमारी डेंगू से पीड़ित है. इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि स्थिति खतरे से बाहर है.

पूजा के भाई दीपक ने बताया कि एक सप्ताह पहले तेज बुखार के साथ सिर में चक्कर आ रहा था. कैंप अस्पताल में दिखाया गया. ठीक नहीं होने पर प्रशांत नर्सिग होम में भरती कराया गया. जांच में प्लेटलेट्स घट कर 18000 हो गया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया.

शुक्रवार की जांच रिपोर्ट में काफी रिकवर सामने आया है. अब उसे प्लेटलेट्स 63,000 बताया जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक इसे एक से सवा लाख होनी चाहिए. उधर एसकेएमसीएच में भी एक डेंगू के मरीज भरती कराये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version