Loading election data...

जदयू एमएलसी और भाजपा एमएलए का नवजात पोता अस्पताल से चोरी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक निजी अस्पताल से जदयू के बिहार विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश प्रसाद सिंह और भाजपा विधायक (एमएलए) वीणा देवी के पोते को दो अज्ञात महिलाओं ने चुरा लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन जनप्रतिनिधियों के पुत्र अभिषेक उर्फ राजा बाबू की पत्नी खुशी ने कल मुजफ्फरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:37 PM
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक निजी अस्पताल से जदयू के बिहार विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश प्रसाद सिंह और भाजपा विधायक (एमएलए) वीणा देवी के पोते को दो अज्ञात महिलाओं ने चुरा लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन जनप्रतिनिधियों के पुत्र अभिषेक उर्फ राजा बाबू की पत्नी खुशी ने कल मुजफ्फरपुर के केजरीवाल अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया था.
सूत्रों ने बताया कि खुशी को अस्पताल के जिस कमरे में रखा गया था वहां दो महिलाएं पहुंची और उन्‍होंने बच्चे की तारीफ की एवं उसे खिलाने लगीं. कुछ देर के बाद नवजात शिशु की मां के सो जाने पर वे बच्चे लेकर फरार हो गयीं. शाम में खुशी ने बच्चे को गायब देखकर शोर मचाया जिसके बाद उसके पति और इन दोनों जनप्रतिनिधियों के अन्य रिश्तेदार और अस्पतालकर्मी वहां पहुंचे और उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रंजित कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की.
मिश्र ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाओं के वहां पहुंचने और बाद में बच्चे को लेकर जाते हुए देखा गया है जिन्हें गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दोनों महिलाओं की पहचान के लिए आम लोगों की मदद लेने के वास्ते उनकी तस्वीर जिले में वितरित किये जाने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के प्रवेश द्वार पर तैनात दो निजी गार्ड अजय कुमार और कुमार राकेश को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version