जीविका की दीदी बतायेंगी वोट का

मुजफ्फरपुर: मतदाता बनने व वोट के अधिकार बताने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसमें सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. प्रभात फेरी का उदेश्य एक नवंबर से एक दिसंबर के बीच के चलायी जा रही मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार – प्रसार करना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 2:22 AM

मुजफ्फरपुर: मतदाता बनने व वोट के अधिकार बताने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसमें सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे.

प्रभात फेरी का उदेश्य एक नवंबर से एक दिसंबर के बीच के चलायी जा रही मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार – प्रसार करना है. इस बार जीविका के दीदी घर – घर जाकर वोट के महत्व की जानकारी के साथ लोगों को वोटर बनने के लिए प्रेरित करेंगी.

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह स्वीप अभियान के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि अभियान के प्रचार – प्रसार के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व सभी विधालय के पोषक क्षेत्रों में रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. यही नहीं सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता को अपने ग्राहकों के बीच मतदाता जागरुकता का प्रचार प्रसार करने को कहा गया है.कृषि सलाहकार, विषय वस्तु विशेषज्ञ व प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी व रैली निकालने को कहा गया है.

नाम जुड़वाने के लिए उमड़े लोग

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रविवार को आयोजित विशेष कैंप में नाम जुड़वाने के लोगों की भीड़ उमड़ी. अधिकांश बूथों पर सुबह से ही बीएलओ नाम जुड़वाने के आवेदन प्रपत्र – छह लेकर मौजूद थे. बता दें कि पिछले 9 नवंबर के अभियान में करीब 25 हजार लोगों का नाम जोड़ा गया था. इस अभियान में भी काफी संख्या में नाम जोड़ने व संशोधन के लिए आवेदन लिए गये है. इधर विशेष कैंप में कई बूथों पर महिला बीएलओ के साथ अभद्र व्यवहार व धमकी देने की बात भी सामने आयी है. हालांकि इस बाबत किसी महिला बीएलओ ने शिकायत नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version