जिला प्रशासन ने सीओ से मांगी मनरेगा भुगतान की रिपोर्ट
बंदरा. तेपरी गांव निवासी विष्णु सहनी के नेतृत्व में 18 अक्तूबर को 15 मजदूरों ने जिला जनता दरबार में आवेदन देकर मनरेगा के जॉब कार्डधारी वन पोषकों की मजदूरी भुगतान नहीं होने की शिकायत की. इस मामले में जिला प्रशासन ने सीओ को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. सीओ ने मनरेगा के पीओ को […]
बंदरा. तेपरी गांव निवासी विष्णु सहनी के नेतृत्व में 18 अक्तूबर को 15 मजदूरों ने जिला जनता दरबार में आवेदन देकर मनरेगा के जॉब कार्डधारी वन पोषकों की मजदूरी भुगतान नहीं होने की शिकायत की. इस मामले में जिला प्रशासन ने सीओ को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. सीओ ने मनरेगा के पीओ को पत्र लिखकर जिला जन कोषांग को आवश्यक रिपोर्ट उपलब्ध कराते हुए एक प्रति सीओ कार्यालय को देने का निर्देश दिया. बोगस मतदाताओं पर नजर रखें बीएलओ बंदरा. बीडीओ ने क्षेत्र के सभी बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के दौरान कुछ खास बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया है. बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि बोगस ,सिंगल, बाहरी मतदाताओं पर नजर रखें. साथ ही टीन एजर्स पर विशेष ध्यान रखते हुए बिना आयु प्रमाण पत्र के नाम नहीं जोड़ने की हिदायत दी है. सिमरा बसुधा केंद्र में आधार कार्ड बनना शुरू बंदरा. सहज वसुधा केंद्र सिमरा में सोमवार सोमवार से आधार कार्ड बनना शुरू हो गया. उद्घाटन मुखिया सुशीला देवी ने की. आधार कार्ड की उपयोगिता को बताते हुए मुखिया सुशीला देवी ने कहा कि प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार कार्ड जरूरी है. निकट भविष्य में मतदाता पहचान पत्र से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड होगा. यह पूर्णत: नि:शुल्क है. आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क वसुधा केंद्र संचालक को नहीं देना है. मौके पर पूर्व मुखिया राजकुमार साह, रमण कुमार, सुशील पाठक, उपेंद्र पासवान व श्रीनारायण राय मौजूद थे.