21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकेर से अपह्रत बरतन व्यवसायी का पुत्र बरामद

– अपहर्ताओं के चंगुल से भाग पहुंचा अपने घर- 18 नवंबर की रात दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान हुआ था अपहरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/सरैया सारण के परसा थाना के मकेर से अपह्रत बरतन व्यवसायी भरत प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार (25 वर्ष) बरामद हो गया है. दीपक नाटकीय ढ़ंग से अपह्रताओं के चंगुल से […]

– अपहर्ताओं के चंगुल से भाग पहुंचा अपने घर- 18 नवंबर की रात दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान हुआ था अपहरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/सरैया सारण के परसा थाना के मकेर से अपह्रत बरतन व्यवसायी भरत प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार (25 वर्ष) बरामद हो गया है. दीपक नाटकीय ढ़ंग से अपह्रताओं के चंगुल से भाग कर सोमवार की दोपहर अपने घर पहुंचा. सोमवार की सुबह दियारा इलाके से भाग कर दीपक पहले अंबारा चौक पहुंचा. वहां से ऑटो पकड़ व अपने गांव मकेर पहुंचा.बताया जाता है कि दीपक को पश्चिमी इलाके के गंडक किनारे स्थित दियारा इलाके में छुपा कर रखा गया था. सूचना के बाद सारण व मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष टीम लगातार इन इलाके में छापेमारी कर रही थी. दो दिनों पूर्व शनिवार को सरैया थाना के बखरा निवासी बरतन व्यवसायी रामेश्वर साह उर्फ लुत्ती साह को एसआइटी की टीम शक के आधार पर हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान अपहरण से जुड़े कई सुराग मिले. इसके बाद लगातार हो रही छापेमारी से अपहरण में शामिल अपराधी पर पुलिस दबिश बना था. दीपक का अपहरण 18 नवंबर की रात दुकान बंद कर अपने घर लौटने के क्रम में मकेर से अपराधियों ने कर लिया था. इसके बाद उसके पिता भरत प्रसाद ने परसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें