अंतरजातीय शादी युवती को पड़ी महंगी
मुजफ्फरपुर: एक साल पूर्व अंतरजातीय शादी करने पर लड़की का बाप ही उसके जीवन में खलनायक बन गया. उसके प्रेमी पर ही अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. वही अब उसके पति के जान के पीछे पड़ा है. पति का जान बचाने की खातिर पीड़ित लड़की अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ बुधवार को एसएसपी के […]
मुजफ्फरपुर: एक साल पूर्व अंतरजातीय शादी करने पर लड़की का बाप ही उसके जीवन में खलनायक बन गया. उसके प्रेमी पर ही अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. वही अब उसके पति के जान के पीछे पड़ा है. पति का जान बचाने की खातिर पीड़ित लड़की अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ बुधवार को एसएसपी के आवास पर ही पहुंच गयी. एसएसपी ने महिला थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जांच कर न्याय दिलाने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली के पूर्व मुखिया चंद्रकेश बैठा की बेटी रोमा (काल्पनिक नाम) डुमरी निवासी लाल बाबू सहनी के साथ प्रेम करती थी. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में बीए पार्ट दो में पढने वाली रोमा ने लालबाबू से 8 मई 2012 को समस्तीपुर स्थित एक मंदिर में शादी कर ली.
इधर, पूर्व मुखिया ने मुशहरी थाने में लालबाबू व उसके माता-पिता व परिजनों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसी बीच रोमा एक बच्ची की मां बन गयी. उसका पति भक्ति जागरण में गायक का काम करता है.
बुधवार को थाने पहुंची रोमा ने बताया कि उसके पिता व परिजन ही पति के जान के दुश्मन बने हुए है. बालिग होने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल रहा है. मायके वालों के भय से उसके ससुराल वाले दहशत में है. इधर, रोमा को महिला थाना भेज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बताया जाता है कि गुरुवार को उसका कोर्ट में धारा 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा.