ठंड में परिचालन पर बरतें विशेष सतर्कता

मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विभागाध्यक्षों के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में जाड़े में सुचारू रेल परिचालन के संबंध में उठाये गये कदम की समीक्षा की गयी. साथ ही ट्रेनों के परिचालन के लिये कार्य योजना के संबंध में उच्चाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:02 PM

मुजफ्फरपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विभागाध्यक्षों के साथ उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में जाड़े में सुचारू रेल परिचालन के संबंध में उठाये गये कदम की समीक्षा की गयी. साथ ही ट्रेनों के परिचालन के लिये कार्य योजना के संबंध में उच्चाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया.

महाप्रबंधक ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि शीतकाल में ट्रेन परिचालन से संबंधित नियमावली का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए. बैठक में पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. पूर्व मध्य रेल में चल रहे विद्युतीकरण कार्य पर भी बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. रेल संरक्षा आयुक्त सोनपुर मंडल के हाजीपुर-बछवाड़ा विद्युतीकृत खंड पर रेल परिचालन प्रारंभ करने के लिए निरीक्षण भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version