— मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक पर हुआ हादसा — मनियारी. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित भुजंगी चौक पर सोमवार को एक अनियंत्रित बस की ठोकर से हरिशंकर मनियारी निवासी शिवचंद्र ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत से आक्रोशित लोगों ने एक लाइन होटल के पास एनएच को जाम कर दिया. वहीं बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि चंदन मुजफ्फरपुर जाने के लिए चौक पर बस का इंतजार कर रहा था. इसी बीच मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही बस (बीआर06पीबी 6639) की चपेट में आ गया. चंदन बस की चेचीस में फंसकर लगभग दो सौ मीटर घसीटता रहा. एक लाइन होटल के पास चालक व खलासी बस रोक कर फरार हो गये. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर ए के इंस्पेक्टर एसी ज्ञानी व मनियारी थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मुआवजा व चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. इसके बाद बीडीओ संजीव कुमार ने परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार व मुखिया अलीराम मिश्र ने कबीर अंत्येष्टि योजना 15 सौ रुपये दिया. इसके बाद ग्रामीण करीब दो घंटे बाद जाम हटाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मनियारी में बस की ठोकर से युवक की मौत
— मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक पर हुआ हादसा — मनियारी. थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित भुजंगी चौक पर सोमवार को एक अनियंत्रित बस की ठोकर से हरिशंकर मनियारी निवासी शिवचंद्र ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत से आक्रोशित लोगों ने एक लाइन होटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement