सकरा बीडीओ ने आधार कार्ड केंद्र का किया निरीक्षण
सकरा. बीडीओ दीपक राम ने सोमवार को अवैध वसूली की शिकायत पर सोमवार को रामपुरमणी पंचायत में आधार कार्ड निर्माण केंद्र का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि केंद्र पर उपस्थित लोगों ने तीस-तीस रुपये अवैध वसूली की शिकायत की. इसको लेकर कर्मचारी को फटकार लगायी गयी. बीडीओ ने बताया कि अवैध वसूली में स्थानीय […]
सकरा. बीडीओ दीपक राम ने सोमवार को अवैध वसूली की शिकायत पर सोमवार को रामपुरमणी पंचायत में आधार कार्ड निर्माण केंद्र का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि केंद्र पर उपस्थित लोगों ने तीस-तीस रुपये अवैध वसूली की शिकायत की. इसको लेकर कर्मचारी को फटकार लगायी गयी. बीडीओ ने बताया कि अवैध वसूली में स्थानीय लोगों की संलिप्तता भी सामने आ रही है. प्रावि कन्या उर्दू धर्मपुर में बंद मिला एमडीएम सकरा. बीडीओ दीपक राम ने सोमवार को प्रखंड के सुस्ता धर्मपुर गांव स्थित प्रावि उर्दू कन्या का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि स्कूल में एमडीएम बंद था. किचन शेड में ताला लगा हुआ था. एचएम सगुप्त यासमीन आवेदन देकर अवकाश पर थी. विद्यालय में छात्रों की उपस्थित कम थी. साथ ही पूर्व में अधिक छात्रों की हाजिरी बनायी गयी थी. विद्यालय के पांच में तीन शिक्षक अवकाश पर थे. बीडीओ ने अधिक उपस्थित दिखाकर एमडीएम में हेराफेरी करने व अधिक शिक्षकों के अवकाश पर रहने को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले में बीइओ को कार्रवाई का आदेश दिया है.