– फोटो है. संववाददाता, मुजफ्फरपुरदेवरिया थाना के सोहासी गांव से शनिवार को डेकोनेटर, वायर व विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाली अन्य समाग्रियों के साथ गिरफ्तार महिला नक्सली मंजु देवी समेत आठ हार्ड कोर नक्सली को सोमवार को देवरिया पुलिस ने जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में महिला नक्सली मंजु देवी के अलावा सोहासी गांव के रामचंद्र पासवान, राकेश पासवान, बाबू लाल पासवान, ओमप्रकाश सहनी, पारू थाना के भटौलिया गांव के दिलीप कुमार व ब्रजेश पासवान व साहेबगंज देवधार के निलेश कुमार को नक्सली एक्ट यूएपीए के तहत भेजा गया. कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार हार्डकोर नक्सलियों व उनके पास से मिले आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी को लेकर देवरिया थाना के दारोगा शशि रंजन के बयान पर आठ नक्सलियों के अलावा 13 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. साथ ही 15-20 अज्ञात नक्सलियों पर भी एफआइआर की जद में रखा गया था. इधर, सोमवार को डीएसपी सरैया के नेतृत्व में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. पूछताछ के बाद आठों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कोर्ट में पेश किया गया जहां से मजिस्ट्रेट ने नक्सलियों को जेल भेज दिया. केस के अनुसंधानक दारोगा शशि रंजन ने रविवार की देर शाम आठों को कोर्ट लाया था. पेशी में लेट होने के कारण उनकी पेशी मजिस्ट्रेट केे समक्ष नहीं हो सकी थी. इसके बाद आइओ सभी को वापस ले कर लौट गये थे.
Advertisement
महिला नक्सली समेत आठ हार्ड कोर नक्सली गये जेल
– फोटो है. संववाददाता, मुजफ्फरपुरदेवरिया थाना के सोहासी गांव से शनिवार को डेकोनेटर, वायर व विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाली अन्य समाग्रियों के साथ गिरफ्तार महिला नक्सली मंजु देवी समेत आठ हार्ड कोर नक्सली को सोमवार को देवरिया पुलिस ने जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में महिला नक्सली मंजु देवी के अलावा सोहासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement