गुरु तेग बहादुर की तीन दिवसीय शहादत समारोह आज से

मुजफ्फरपुर : गुरु तेग बहादुर की तीन दिवसीय शहादत समारोह की शुरुआत आज से होगी. रमना गुरुद्वारा में शाम में अखंड पाठ की शुरुआत होगी. उसके बाद कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. कमेटी के सचिव साईं जी ने कहा कि समारोह में शामिल होने के लिए अमृतसर व लुधियाना से आयेंगे रागी रागी जत्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 12:19 AM

मुजफ्फरपुर : गुरु तेग बहादुर की तीन दिवसीय शहादत समारोह की शुरुआत आज से होगी. रमना गुरुद्वारा में शाम में अखंड पाठ की शुरुआत होगी. उसके बाद कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. कमेटी के सचिव साईं जी ने कहा कि समारोह में शामिल होने के लिए अमृतसर व लुधियाना से आयेंगे रागी रागी जत्था के अमृतसर से राय सिंह, लुधियाना से गुरुशरण सिंह व बलप्रीत सिंह विशेष रूप से आ रहे हैं. इसके अलावा कथा वाचन के लिए अमृतसर से रंजीत सिंह गौड़ व दिल्ली से कवि सज्जन पधार रहे हैं. उन्होंने कहा कि 26 को गुरु तेग बहादर की शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जिसमें कानपुर के गतका पार्टी तलवारबाजी का प्रदर्शन करेगी.

Next Article

Exit mobile version