पत्नी व बच्चे की तलाश में भटक रहा नरेश
फोटोथाना से लेकर एएसपी तक कई बार लगाया गुहारपुलिस ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी,मुजफ्फरपुर : मनियारी थाना क्षेत्र के बलरा किशुन निवासी नरेश सिंह की पत्नी बबीता व पांच वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पिछले अप्रैल माह से ही गायब है. नरेश ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मनियारी थाना में उस समय […]
फोटोथाना से लेकर एएसपी तक कई बार लगाया गुहारपुलिस ने नहीं दर्ज की प्राथमिकी,मुजफ्फरपुर : मनियारी थाना क्षेत्र के बलरा किशुन निवासी नरेश सिंह की पत्नी बबीता व पांच वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पिछले अप्रैल माह से ही गायब है. नरेश ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मनियारी थाना में उस समय ही आवेदन दिया था. जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाया था. नरेश ने इस संबंघ में वरीय पुलिस अघीक्षक को दिये आवेदन में बताया कि मेरी पुत्री खुशबू को भी घर में काम करने के लिए ले गया था. काफी मशक्कत के बाद खुशबू को वापस किया गया. लेकिन अब तक बबीता व पांच वर्षीय पुत्र राहुल का अब तक पता नहीं चल रहा है. नरेश ने आवेदन में बताया है कि यदि उसकी पत्नी व बच्चे को नहीं लौटाया गया तो उसके सामने आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा