मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैंगबरपुर इलाके में सोमवार की शाम जुआरियों के अड्डा पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में मुख्य धंधेबाज व अड्डा के संचालक व्यवसायी सतन चौधरी के अलावा आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दर्जन भर से अधिक जुआरी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये.
पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के पास से एक कट्टा, गोली के अलावा सात महंगी मोबाइल, करीब एक लाख रुपये के अलावा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. जुआरियों के अड्डा पर अपराधियों की जुटने की सूचना पर सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील खुद सोमवार की शाम टाइगर मोबाइल व अहियापुर पुलिस के साथ कोल्हुआ पैंगबरपुर के लीची गाछी में छापेमारी किया.
सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी से पहले टाइगर मोबाइल को जुआरियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए लगाया गया था. गिरफ्तार व्यवसायी एवं जुआरियों का टाइगर मोबाइल पर बरामद रुपये गायब करने का आरोप है, लेकिन सिटी एसपी ने टाइगर मोबाइल का बचाव किया है. सिटी एसपी का कहना है कि टाइगर मोबाइल को जुआरियों की गतिविधि पर नजर रखने को कहा गया था. गिरफ्तार होने के बाद इसी तरह का आरोप लगता है.