चांदनी चौक से गायब ट्रक नई दिल्ली से बरामद
– चांदनी चौक से 29 अक्तूबर को हुआ था ट्रक गायब- दिल्ली में लावारिश हालत में ट्रक छोड़ चोर फरारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से 29 अक्तूबर को गायब ट्रक बीआर 06 जी 2887 नई दिल्ली से बरामद हो गया है. इस बाबत केस के अनुसंधानक सुजीत कुमार सिंह डीआइजी एके मिश्रा […]
– चांदनी चौक से 29 अक्तूबर को हुआ था ट्रक गायब- दिल्ली में लावारिश हालत में ट्रक छोड़ चोर फरारसंवाददाता, मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से 29 अक्तूबर को गायब ट्रक बीआर 06 जी 2887 नई दिल्ली से बरामद हो गया है. इस बाबत केस के अनुसंधानक सुजीत कुमार सिंह डीआइजी एके मिश्रा के आदेश पर ट्रक को वापस लाने मंगलवार की शाम दिल्ली के लिए निकल गये. सूत्रों के अनुसार ट्रक की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस उत्तर प्रदेश तक पहुंच गयी थी. पुलिस की दबिश के कारण चोर ट्रक को नई दिल्ली के शहजानपुर थाना क्षेत्र में लावारिश हालत में छोड़ कर फरार हो गये थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने शहजानपुर थाना पुलिस को दी. ट्रक के सत्यापन के क्रम में दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया जहां 29 अक्तूबर को चांदनी चौक से गायब ट्रक होने की पुष्टि हुई. चांदनी चौक निवासी इंगलिश राय के बहनोई दिनेश राय ने चांदनी चौक से छठ पूजा के दौरान ट्रक गायब होने की प्राथमिकी दो नवंबर को ब्रह्मपुरा थाना में करायी थी. एएसआइ सुजीत कुमार सिंह आइओ हैं.