‘तोहर माल चॉकलेट’ की शूटिंग खत्म
– फोटो ::: माधव 36मुजफ्फरपुर. सदातपुर-दरभंगा बाइपास के रेलवे ओवरब्रिज के ईद-गिर्द मंगलवार को भोजपुरी वीडियो एलबम ‘तोहर माल चॉकलेट’ की शूटिंग संपन्न हुई. इस एलबम में कुल आठ गाने हैं जिसे रिंकू भारती ने लिखा है. वहीं सभी शम्स जमील के संगीत निर्देशन में करीम राय और खुशबू उत्तम ने स्वर दिया है. निर्माता-निर्देशक […]
– फोटो ::: माधव 36मुजफ्फरपुर. सदातपुर-दरभंगा बाइपास के रेलवे ओवरब्रिज के ईद-गिर्द मंगलवार को भोजपुरी वीडियो एलबम ‘तोहर माल चॉकलेट’ की शूटिंग संपन्न हुई. इस एलबम में कुल आठ गाने हैं जिसे रिंकू भारती ने लिखा है. वहीं सभी शम्स जमील के संगीत निर्देशन में करीम राय और खुशबू उत्तम ने स्वर दिया है. निर्माता-निर्देशक रिंकू भारती ने बताया कि एलबम के मुख्य कलाकारों में करीम राज, जान्हवी पटेल, श्वेतदीप बबलू, कशिश, संदीप, कृष्णा साह, गोलू कुमार, सन्नी, सलाम खान आदि है. कोरियोग्राफर राज श्रीवास्तव ने समापन अवसर पर बताया कि एलबम के सभी गीत कर्णप्रिय है जो लोगों को खूब पसंद आयेगा.