समायोजन का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर आपत्ति

मुजफ्फरपुर . राशि समायोजन का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर पटना से आयी बिहार शिक्षा परियोजना की राज्य टीम ने आपत्ति जतायी है. कई मदों में प्रखंडों में उपलब्ध करायी गयी राशि का हिसाब शून्य नहीं किया गया है. ऐसे में जांच टीम ने समायोजन संबंधी रिपोर्ट को दुरुस्त करने के लिए 26 नवंबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:03 PM

मुजफ्फरपुर . राशि समायोजन का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर पटना से आयी बिहार शिक्षा परियोजना की राज्य टीम ने आपत्ति जतायी है. कई मदों में प्रखंडों में उपलब्ध करायी गयी राशि का हिसाब शून्य नहीं किया गया है. ऐसे में जांच टीम ने समायोजन संबंधी रिपोर्ट को दुरुस्त करने के लिए 26 नवंबर तक का समय दिया है. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान जियाउल होदा खां ने बताया कि बुधवार को टीम फिर से राशि एडजेस्टमेंट की जांच करेंगे. जांच टीम की ओर से टास्क मिलने पर मंगलवार को सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े कर्मचारी एडजस्टमेंट फाइलों को दुरुस्त करने में जुटे थे. उपयोगिता के लिए लगेगा कैंप जिले के सभी सीआरसी केंद्रों पर 29 व 30 नवंबर को उपयोगिता के लिए कैंप लगाया जायेगा. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान जियाउल होदा खां ने बताया कि पिछले काफी दिनों से लटके उपयोगिता के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version