जन कल्याण के लिए होती है भगवान विष्णु की पूजा
– चतुर्भुज स्थान मंदिर में हुई भगवान विष्णु की स्तुति – केरला से आये आचार्य ने करायी भक्तों से भगवान की पूजा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचतुर्भुज मंदिर में श्री भगवान विष्णु महायज्ञ महोत्सव मंगलवार को शुरू हो गया. यह कार्यक्रम 28 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम के पहले दिन जन कल्याण के लिए हवन कार्यक्रम हुआ है. […]
– चतुर्भुज स्थान मंदिर में हुई भगवान विष्णु की स्तुति – केरला से आये आचार्य ने करायी भक्तों से भगवान की पूजा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरचतुर्भुज मंदिर में श्री भगवान विष्णु महायज्ञ महोत्सव मंगलवार को शुरू हो गया. यह कार्यक्रम 28 नवंबर तक चलेगा. कार्यक्रम के पहले दिन जन कल्याण के लिए हवन कार्यक्रम हुआ है. यहां भगवान विष्णु की पूजा की गई. भक्तों ने कलश पूजा के बाद गौ पूजा का संकल्प लिया. फिर, मंदिर में आये लोगों ने ब्राह्मण की पूजा की. सुबह सात बजे से ही मंदिर में पूजा के लिए भक्तजन जुट गये थे. एक घंटे का तक शुभ कर्मों का संकल्प कराया गया. इसके बाद भक्तों ने हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. केरला से आये आचार्य स्वामी टंबू स्वामी ने लोगों को भगवान विष्णु की पूजा का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि कि भगवान विष्णु की पूजा जन कल्याण के लिए होती है. आज नयी पीढ़ी को भगवान विष्णु की पूजा के महत्व को बताने की जरू रत है. पूजा से पूर्व प्रधान यज्ञकर्ता सुमन्यु भारद्वाज के साथ यज्ञ समिति से जुड़े सदस्य तैयारी में लगे रहे. महंथ नवल किशोर गिरि, यज्ञ के संयोजक आचार्य अमित कुमार झा ने कहा यज्ञ समाज कल्याण के लिए होता है. सबका कल्याण छिपा होता है. इसके माध्यम से समाज व देश में शांति आती है. लोगों का विचार सही दिशा में काम करता है. ऐसे में देश व समाज का विकास चारों तरफ से होता है. जानकारी हो कि वर्षों बाद मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ. उत्तर भारत में विष्णु की प्राचीन कुछ प्रतिमाओं में से यह एक है. यहां दूर दराज से भक्त आते हैं.