जुआरी गये जेल, पूर्व जिप सदस्य का भाई है सत्तन
-अहियापुर पुलिस ने की कार्रवाई -सात जुआरी को सिटी एसपी ने किया था गिरफ्तार वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैंगबरपुर इलाके से पकड़े गये सातों जुआरी को पुुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष यतिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य धंधेबाज व अड्डे का संचालक सत्तन चौधरी का भाई पूर्व जिप […]
-अहियापुर पुलिस ने की कार्रवाई -सात जुआरी को सिटी एसपी ने किया था गिरफ्तार वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैंगबरपुर इलाके से पकड़े गये सातों जुआरी को पुुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष यतिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य धंधेबाज व अड्डे का संचालक सत्तन चौधरी का भाई पूर्व जिप सदस्य है. मौके से एक लाख से अधिक नगद सहित कई आपत्ति जनक सामान बरामद किया गया था. वही 15 बाइक भी जब्त की गयी थी. यहां बता दें कि सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ छापेमारी कर सदादपुर के सत्तन चौधरी, मनोज कुमार शर्मा, लाल बाबू साह, सोहन प्रसाद, मो एकरामुल हक, सैयद हसन व विनोद गुप्ता को गिरफ्तार किया था. सिटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सत्तन चौधरी कोल्हुआ इलाके में जुआ के अड्डा चलाता है. उसके यहां कई लोग जुटते है.