केंद्र का दावा, किसानों को सही वक्त पर मिलेगा उर्वरक

वैशाली सांसद के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने दी लोकसभा में सफाई संवाददाता, मुजफ्फरपुर किसानों को सही समय पर खेती के लिए उर्वरक मिलेगा. खपत की तुलना में सरकार के पास पर्याप्त उर्वरक भंडार है. किसानों को उर्वरक की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार आवश्यक कदम उठायी है. यह बातें केंद्रीय रसायन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 12:14 AM

वैशाली सांसद के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने दी लोकसभा में सफाई संवाददाता, मुजफ्फरपुर किसानों को सही समय पर खेती के लिए उर्वरक मिलेगा. खपत की तुलना में सरकार के पास पर्याप्त उर्वरक भंडार है. किसानों को उर्वरक की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार आवश्यक कदम उठायी है. यह बातें केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह के सवालों के जवाब में दिया है. किसानों की समस्याओं का मुद्दा वैशाली लोकसभा सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में उठाया था. रामा सिंह ने कहा, रासायनिक उर्वरकों की कमी के कारण किसानों को खेती में काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर सांसद ने मंत्री से तीन वर्षो में राज्यों में सभी उर्वरक का उत्पादन, मांग, आपूर्ति, उपलब्धता व खपत का ब्योरा मांगा था. रबी व खरीफ मौसम के दौरान किसानों को उर्वरक की कमी के संबंध में राज्य सरकार से शिकायत मिली थी. इसके बाद सांसद ने केंद्र सरकार से इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने को कहा. इसके बाद मंत्री ने केंद्र सरकार के द्वारा उवर्रक की कमी पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदम की जानकारी लोकसभा में दी. मंत्री ने कहा, खपत की तुलना में उवर्रक पर्याप्त है. राज्य के भीतर की जवाब देही राज्य सरकार की है. तेजी लाने की बात है तो आपूर्ति सुचारु करने के लिए उचित कार्रवाई की गई है. किसानों को सही समय उर्वरक देने के लिए कई कदम उठाये जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version