शहीदी गुरुपर्व में शोभा यात्रा वाले मार्ग की होगी सफाई

फोटोवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री स्वस्थ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा द्वारा घोषित नौ प्रतिनिधियों द्वारा शहीदी गुरुपर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के मार्ग की सफाई बुधवार की सुबह में होगी. इसका नेतृत्व मुजफ्फरपुर के विधायक सुरेश शर्मा करेंगे. गुरुद्वारा से लेकर कल्याणी चौक तक सफाई के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 12:14 AM

फोटोवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री स्वस्थ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा द्वारा घोषित नौ प्रतिनिधियों द्वारा शहीदी गुरुपर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा के मार्ग की सफाई बुधवार की सुबह में होगी. इसका नेतृत्व मुजफ्फरपुर के विधायक सुरेश शर्मा करेंगे. गुरुद्वारा से लेकर कल्याणी चौक तक सफाई के बाद रेड रोज पब्लिक स्कूल व मुखर्जी सेमिनरी हाइ स्कूल में छात्रों के बीच सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए छात्रों को जागरू क किया जायेगा. यह जानकारी बिहार गरुद्वारा समन्वय समिति के योगेंद्र सिंह गंभीर ने विज्ञप्ति जारी कर दी. सफाई अभियान टीम में बीआरए बिहार विवि के महाविद्यालय निरीक्षक प्रो. मोहन प्रसाद, चंद्र किशोर पराशर, संगीतज्ञ राकेश कुमार मिश्रा, अवकाश प्राप्त शिक्षक मुजीबुर्र रहमान, अधिवक्ता नरेश कुमार, कमलेश दिव्यदर्शी, अरुण शुक्ला, रणवीर अभिमन्यु, राज किशोर पांडेय शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version