वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअवर अभियंता संघ का निर्वाचन स्थानीय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण परिसर में मंगलवार को हुआ. अध्यक्षता सहायक अभियंता ई उमेश नारायण सिंह ने की. इस मौके पर चुनाव में चुनचुन यादव को अध्यक्ष, नंदक देव चौधरी को उपाध्यक्ष, दीपा नंदन देवेश को सचिव, रामजी साहू को सह सचिव, रवि राज कमल को कोषाध्यक्ष बनाया गया. कार्यकारिणी में चंदेश्वर प्रसाद भारती, जय नारायण साह, अमरेश कुमार, लक्ष्मण प्रसाद यादव, राम जी साहू शामिल किये गये हैं. यहां पर्यवेक्षक के रू प में अरविंद कुमार सिंह व निर्वाचन पदाधिकारी के रू प में पवन कुमार मौजूद थे.
चुनचुन अध्यक्ष, नंदक बने उपाध्यक्ष
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअवर अभियंता संघ का निर्वाचन स्थानीय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण परिसर में मंगलवार को हुआ. अध्यक्षता सहायक अभियंता ई उमेश नारायण सिंह ने की. इस मौके पर चुनाव में चुनचुन यादव को अध्यक्ष, नंदक देव चौधरी को उपाध्यक्ष, दीपा नंदन देवेश को सचिव, रामजी साहू को सह सचिव, रवि राज कमल को कोषाध्यक्ष बनाया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है