्रपेज-6 :नशा खिलाकर यूपी के यात्री को लूटा

बगहा. मंगलवार की देर शाम में जीआरपी के जवानों ने स्टेशन परिसर से नशाखुरानी के शिकार एक युवक को बरामद किया. जीआरपी के एएसआई शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि बरामद युवक गोंडा जिले के सोनवा थाने के बेतवनी गांव निवासी प्रमोद राम है. बेहोशी की हालत में उसे पाया गया था. इलाज के बाद उसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 3:02 PM

बगहा. मंगलवार की देर शाम में जीआरपी के जवानों ने स्टेशन परिसर से नशाखुरानी के शिकार एक युवक को बरामद किया. जीआरपी के एएसआई शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि बरामद युवक गोंडा जिले के सोनवा थाने के बेतवनी गांव निवासी प्रमोद राम है. बेहोशी की हालत में उसे पाया गया था. इलाज के बाद उसको होश आया. युवक ने बताया कि जननायक ट्रेन से अमृतसर से अपने घर आ रहा था. रास्ते में एक आदमी से दोस्ती हुई और खाने में कुछ मिला कर खिला दिया. नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने बैग में रखा सामान सहित नौ हजार रुपया नगद की चोरी की है.

Next Article

Exit mobile version