बीएसएनएल इयू की नयी कार्यकारिणी गठित
फोटो माधव 14 – बीएसएनएल परिसर में सभा कर हुआ चुनाव, संगठन के प्रमंडलीय सचिव की रही मौजूदगीवरीय संवादददाता, मुजफ्फरपुर. बीएसएनएल इयू के सदस्यों ने बुधवार को बीएसएनएल परिसर में सभा कर जिले की नयी कार्यकारिणी गठित की. करीब 100 सदस्यों की मौजूदगी में संगठन के जिला सचिव मनोज कुमार, अध्यक्ष राम शोभित सिंह, उपाध्यक्ष […]
फोटो माधव 14 – बीएसएनएल परिसर में सभा कर हुआ चुनाव, संगठन के प्रमंडलीय सचिव की रही मौजूदगीवरीय संवादददाता, मुजफ्फरपुर. बीएसएनएल इयू के सदस्यों ने बुधवार को बीएसएनएल परिसर में सभा कर जिले की नयी कार्यकारिणी गठित की. करीब 100 सदस्यों की मौजूदगी में संगठन के जिला सचिव मनोज कुमार, अध्यक्ष राम शोभित सिंह, उपाध्यक्ष प्रभा शिलामिंज, प्रमोद कुमार, केपी शाही, सहायक सचिव राम विनोद शाही, पीके दास गुप्ता, विनय कुमार, वासुदेव राम, संगठन मंत्री उमेश कुमार सिंह, सुनील राम, सहायक संगठन मंत्र सुनील राम, रामदेश भगत व अरुण भगत, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, अंकेक्षक ललित कुमार चुने गये. चुनाव संगठन के प्रमंडलीय सचिव बैकुंठ प्रसाद सिंह की देखरेख में हुआ. सचिव पद पर चुने जाने के बाद मनोज कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने के लिए यूनियन प्रतिबद्ध है. वे कर्मचारियों के लिए संगठित रूप से काम करेंगे.