-मुजफ्फरपुर ने सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों में राजस्व यात्री की संख्या में पहला स्थान प्राप्त किया मुजफ्फरपुर. यूटीएस मोबाइल एप मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 2,35,686 यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा की है. जिससे रेलवे को 43 लाख 64 हजार 700 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इस डाटा के साथ मुजफ्फरपुर मंडल के सभी स्टेशनों में राजस्व यात्री की संख्या में पहला स्थान हासिल किया है. सोनपुर मंडल की ओर से यूटीएस ऑन मोबाइल टिकटिंग का 1 अप्रैल से 25 जुलाई तक का डाटा जारी हुआ है. आंकड़ों के तहत सोनपुर मंडल में यूटीएस ऑन मोबाइल से लगभग 9 लाख पैसेंजरों ने टिकट बुक किया है. जिससे रेलवे को 1 करोड़ 54 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार रेलवे में अनारक्षित टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर को सुविधा जनक बनाने के उद्देश्य से यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से बिना लाइन लगाए सभी स्टेशनों के अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग की सुविधा मिलती है. रेलवे ने हाल ही में एप से टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी की बाध्य सीमा 20 किलोमीटर को भी समाप्त कर दिया है जिससे यात्री किसी स्थान से अपना टिकट बुक कर सकता है. मंडल के आनेवाले स्टेशनों का डाटा — सोनपुर स्टेशन -28946 यात्री — हाजीपुर स्टेशन- 147048 यात्री — मुजफ्फरपुर स्टेशन- 235686 यात्री — बरौनी स्टेशन- 46206 — बेगूसराय स्टेशन- 108180 यात्री — खगड़िया स्टेशन- 79196 यात्री – नवगछिया स्टेशन- 22491 यात्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है