रेयान, अमृत, किशन सहित 20 खिलाड़ी शीर्ष पर
रेयान, अमृत, किशन सहित 20 खिलाड़ी शीर्ष पर
मुजफ्फरपुर.
बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन द्वितीय चक्र की बाजी का उद्घाटन शेखपुरा जिला के एसडीपीओ राकेश कुमार ने किया. आयोजन अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में इसे कराया जा रहा है. प्रतियोगिता निदेशक अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रथम बोर्ड पर रेयान मो ने ऋतिक कुमार को, द्वितीय बोर्ड पर किशन कुमार ने अंशुमान राज को व तीसरे बोर्ड पर आशुतोष व ऋषि राज भारद्वाज खेल रहे थे.चौथे बोर्ड पर विवेक शर्मा ने आद्या को, पांचवें बोर्ड पर देर संध्या तक शुभम व अर्पिता सिंह के बीच बाजी चली गयी. छठे बोर्ड पर एक बड़ा उलटफेर हुआ जहां हिमांशु हर्ष को अविनाश यादव ने ड्रॉ पर रोक दिया. सातवें बोर्ड पर अंकिता राज व शिवम वर्मा के बीच देर शाम तक बाजी चल रही थी. आठवें बोर्ड पर प्रभात कुमार ने अर्थ भारद्वाज को, नौवें बोर्ड पर एकांश कुमार भारद्वाज व विशाल शर्मा की बाजी चल रही थी.दसवें बोर्ड पर अमृत रौनक ने नवीन कुमार को हराया.
मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर नंद किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता से कुल 3 पुरुष एवं 3 महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे. इसमें 200 से ऊपर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आर्बिटर में पिंकी बैनर्जी, विनय, विजय, मनीष, शाहिद हुसैन, आशीष राज, राहुल, अजय मिश्रा, अंकित मिश्रा, प्रत्यूष, चंद्रा राज का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है