रिंकू के हाथों में आज सजेगी मेहंदी

– मां करेगी कन्यादान तरियानी के छतौनी से पहुंचेगी बारात– अमर शहीद जुब्बा सहनी की परपौत्री की शादी की तैयारी पूरीफोटो मीनापुर. आजादी के दीवाने अमर शहीद जुब्बा सहनी की परपोती रिंकू की हाथों में ंगुरुवार को महेंदी सजेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

– मां करेगी कन्यादान तरियानी के छतौनी से पहुंचेगी बारात– अमर शहीद जुब्बा सहनी की परपौत्री की शादी की तैयारी पूरीफोटो मीनापुर. आजादी के दीवाने अमर शहीद जुब्बा सहनी की परपोती रिंकू की हाथों में ंगुरुवार को महेंदी सजेगी. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के छतौनी गांव के कमलेश कुमार से उसकी शादी हो रही है. वहीं रिंकू की मां गीता देवी कन्यादान करेगी, जबकि भाई गया कुमार बहन की डोली को कंधा देगा. लेकिन पिता आशीर्वाद उसे नहीं मिल पायेगा. पिता बिकाऊ सहनी ने आर्थिक तंगहाली से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. रिंकू की शादी में भी आर्थिक कारणों से बाधा आ रही थी. लेकिन प्रभात खबर में किस्तवार खबर छपने के बाद मदद के लिए कई लोग आगे आये. निषाद संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष अजय सहनी ने शादी समारोह की कमान संभाल ली है. जबकि पंसस तेज नारायण सहनी व महिला मंच की भारती ने भी रिंकू की शादी में काफी मदद की है. नागरिक संघर्ष समिति की ओर से भी रिंकू की शादी में अच्छी मदद की गयी है. समिति के अध्यक्ष घनश्याम महतो के नेतृत्व में जन सहयोग से ट्रंक, कपड़ा व अन्य सामान पहुंचा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version