14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ ध्रुव के समर्थन में उतरे एमआइटी के छात्र

मुजफ्फरपुर: पटना साहेब कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को सेकेंड शिफ्ट में कक्षा चलाने की अनुमति देने के लिए घूस लेते धराये प्राचार्य डॉ ध्रुव प्रसाद के समर्थन में एमआइटी छात्र सड़क पर उतरे. करीब चार सौ छात्रों का हुजूम एमआइटी कॉलेज से पैदल ही ब्रह्नापुरा, जूरनछपरा, डीएम आवास होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचा. इस दौरान वे […]

मुजफ्फरपुर: पटना साहेब कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को सेकेंड शिफ्ट में कक्षा चलाने की अनुमति देने के लिए घूस लेते धराये प्राचार्य डॉ ध्रुव प्रसाद के समर्थन में एमआइटी छात्र सड़क पर उतरे.

करीब चार सौ छात्रों का हुजूम एमआइटी कॉलेज से पैदल ही ब्रह्नापुरा, जूरनछपरा, डीएम आवास होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचा. इस दौरान वे लोग अपने हाथों में बैनर थामे हुए थे, जिसमें प्राचार्य को वापस लाओ, गिरफ्तारी नाम कमाने की साजिश है जैसे कई नारे लिखे थे.

समाहरणालय परिसर पहुंच कर छात्रों ने वहां प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल छात्रों का आरोप था कि एमआइटी प्राचार्य को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. इस साजिश में पटना साहेब कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक संत लाल यादव शामिल हैं. उनका मकसद ऐसा कर नाम कमाने की है. इसमें कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुद एमआइटी कॉलेज का प्राचार्य बनने का सपना देख रहे हैं. ये वे लोग हैं जो तकनीकी शिक्षा में अपनी मनमानी चलाना चाहते हैं. ऐसा डॉ ध्रुव प्रसाद के रहते संभव न था. प्रदर्शन के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अनुपम कुमार से मिल कर उन्हें अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के प्रधान सचिव को भी भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें