तीन पंप बंद, पानी के लिए फिर त्रहिमाम

मुजफ्फरपुर: भीषण गरमी में नगर निगम के पंपों के खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है. दो दिनों से सर्किट हाउस व पशुपालन कार्यालय स्थित दो पंप फिर ठप पड़ गये हैं. इसके कारण इनसे जुड़े इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. पानी के लिए लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले भटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

मुजफ्फरपुर: भीषण गरमी में नगर निगम के पंपों के खराब होने का सिलसिला लगातार जारी है. दो दिनों से सर्किट हाउस व पशुपालन कार्यालय स्थित दो पंप फिर ठप पड़ गये हैं. इसके कारण इनसे जुड़े इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. पानी के लिए लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले भटक रहे हैं. करीब 25 हजार लोगों को जरूरत भर का पानी नहीं मिल पा रहा है. दो महीने से खराब खबड़ा रोड पंप अब तक चालू नहीं हो सका है. जिन इलाकों में मानी का संकट है, वहां निगम प्रशासन की ओर से पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.

यह इलाके प्रभावित
सर्किट हाउस, माड़ीपुर, पावर हाउस चौक, बीबी गंज, भगवानपुर से सटे इलाके, कलमबाग रोड, गन्नीपुर, होमफॉर दी होमलेस चौक के आस-पास के मोहल्लों सहित दर्जनों इलाकों में लोग पानी के लिए तरस गये हैं.

क्या कहता है निगम
निगम के जलकार्य विभाग के अनुसार सर्किट हाउस पंप में तकनीकी खराबी आ गयी है. वहीं पशुपालन कार्यालय पंप बिजली की खराबी की वजह से बंद है. खबड़ा रोड पंप हाउस पूरी तरह धंस गया है. इसकी मरम्मत की प्रक्रिया पिछले काफी दिनों से चल रही है. बता दें कि हाल ही में एक साथ निगम के चार पंप बंद हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version