लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर बनायी सड़क

मुजफ्फरपुर: भगवानपुर पंचायत के लोग समस्या से जब तंग आ गये तो खुद ही समाधान की ठान ली. पंचायत के श्रमजीवी नगर के लोगों ने आपस में चंदा इकठ्ठा कर मोहल्ले में सड़क निर्माण करवाया है. मोहल्ले के पृथ्वीनाथ राय ने बताया कि एक योजना के तहत सभी लोगों के सहयोग से कार्य किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

मुजफ्फरपुर: भगवानपुर पंचायत के लोग समस्या से जब तंग आ गये तो खुद ही समाधान की ठान ली. पंचायत के श्रमजीवी नगर के लोगों ने आपस में चंदा इकठ्ठा कर मोहल्ले में सड़क निर्माण करवाया है.

मोहल्ले के पृथ्वीनाथ राय ने बताया कि एक योजना के तहत सभी लोगों के सहयोग से कार्य किया गया. सड़क निर्माण के लिए एक लाख 60 हजार की राशि इक्ट्ठी की गयी. 15 दिनों के अंदर मिट्टी भराई से लेकर ईंट सोलिंग का काम पूरा कर लिया गया.

विधायक ने की अनदेखी
मोहल्ले के अमरेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, राधा वल्लभ सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विकास कुमार, डॉ महंत, इंद्र देव सिंह, नारायण साह, गौड़ी शंकर सिंह ने बताया कि पिछले दस वर्षो से हम जलजमाव की समस्या ङोल रहे थे. पंचायत के मुखिया व नगर विधायक से मिल कर समस्या के बारे में अवगत कराया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version