मोतिहारी रेलखंड पर नक्सली खतरा
मुजफ्फरपुर: दो दिनों की माओवादी बंदी को लेकर मोतिहारी रेल खंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. खुफिया विभाग के अनुसार मोतीपुर, मेहसी, चकिया के आसपास नक्सलियों के पटरी उड़ाने की रिपोर्ट मिलते ही जिला पुलिस व रेल पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया है. मोतिहारी व हाजीपुर रेल खंड पर बुधवार […]
मुजफ्फरपुर: दो दिनों की माओवादी बंदी को लेकर मोतिहारी रेल खंड पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. खुफिया विभाग के अनुसार मोतीपुर, मेहसी, चकिया के आसपास नक्सलियों के पटरी उड़ाने की रिपोर्ट मिलते ही जिला पुलिस व रेल पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया है.
मोतिहारी व हाजीपुर रेल खंड पर बुधवार की रात से ही लाइट इंजन से पेट्रोलिंग की जा रही है. आरपीएफ व जीआरपी के पुलिस कर्मी दोनों रेख खंड पर विशेष चौकसी बरत रहे है वही रात को गुजरने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर गाड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
गुरुवार को भी दर्जनों ट्रेन में विशेष चेकिंग चला कर छानबीन की गयी . इधर, नक्सल प्रभावित सरैया, पारु, देवरिया, साहेबगंज, मीनापुर, सिवाइपट्टी थानों को भी सचेत कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में सरकारी प्रतिष्ठानों पर नजर रखने के साथ ही रात्रि गश्ती में सतर्कता बरतने को कहा गया है.
आज डीआरएम का आगमन
सोनपुर मंडल के डीआरएम रमण लाल गुप्ता शुक्रवार की सुबह 9 बजे जंकशन का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. बताया जाता है कि निरीक्षण को देखते हुए जंकशन की साफ-सफाई को दुरुस्त करने दिन भर रेल अधिकारी लगे रहे.