विकलांगता शिविर में 187 जरूरतमंदों को मिला सहारा

फोटो दीपक 7गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से शिविर का हुआ समापनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से पिछले चार दिनों से चल रहे विकलांगता शिविर का बुधवार को समापन हुआ. दादर स्थित डे केयर सेंटर में चल रहे शिविर में 18 लोगों को ट्राइसाइकिल, चार लोगों को कृत्रिम पैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

फोटो दीपक 7गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से शिविर का हुआ समापनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से पिछले चार दिनों से चल रहे विकलांगता शिविर का बुधवार को समापन हुआ. दादर स्थित डे केयर सेंटर में चल रहे शिविर में 18 लोगों को ट्राइसाइकिल, चार लोगों को कृत्रिम पैर व छह लोगों को वैशाखी दी गयी. इस मौके पर समिति के सचिव एन के सिन्हा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किये जायेंगे. जिससे जरूरतमंदों को सहारा मिल सके. पं.विनय पाठक ने कहा कि चार दिनों से चल रहे शिविर में 187 लोग लाभन्वित हुए हैं. कार्यक्रम में सदस्य डॉ इंदु सिन्हा, डॉ संजय पंकज, गोपाल फलक व तकनीशियन से डॉ हरपाल सिंह राठौड़ व नवीन कुमार मेहरा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version