मिठनपुरा में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
– पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल – दो बाइक जब्त, पुलिस की छापेमारी जारी – क्लब रोड में खोली जा रही थी चोरी की बाइक- पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों को भेजा जेलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा पुलिस ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच […]
– पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल – दो बाइक जब्त, पुलिस की छापेमारी जारी – क्लब रोड में खोली जा रही थी चोरी की बाइक- पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों को भेजा जेलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा पुलिस ने बुधवार को बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के पांच सदस्यों को चोरी की दो बाइक के साथ पकड़ा है. पांचों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष किरण कुमार को टाइगर मोबाइल के जवान मो अख्तर से सूचना मिली थी कि क्लब रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास न्यू भारत ऑटो सेंटर पर चोरी की बाइक को खोला जा रहा है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने एसआइ डोमन जमादार शंभु शर्मा व ललन सिंह के साथ छापेमारी कर पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के रतवारा निवासी भोला कुमार, सतीश पंडित, बीबीगंज भगवानपुर निवासी सतीश सिंह, धीरनपट्टी निवासी मो जावेद उर्फ राहुल व महाराजी पोखर के मो शकील के रूप में की गयी. दूसरे जिले में खपायी जाती है बाइकपकड़े गये पांचों चोरों के पास काला व सफेद रंग की दो अपाचे बाइक बरामद की गयी है. छानबीन में बताया कि दोनों बाइक चोरी की है. पूछताछ में यह भी पता चला कि चोरी की गयी बाइक दूसरे जिले में भी खपायी जाती है. वही शहर के कई मिस्त्री चोरी की गयी बाइक के पार्ट्स खोल कर बिक्री करते हैं. चोरों ने उनके नाम का भी खुलासा किया है.