छात्रों पर केस का एनएसयूआइ ने किया विरोध

फोटो:: दीपकमुजफ्फरपुर. स्नातक पार्ट टू परीक्षा में नकल के आरोप में धराये छात्र-छात्राओं पर प्राथमिकी के फैसले का नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने विरोध किया है. बुधवार को प्रदेश महासचिव आसिफ इकबाल के नेतृत्व में संगठन के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने कुलपति डॉ पंडित पलांडे से मुलाकात की. वे सभी काजीमोहम्मदपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

फोटो:: दीपकमुजफ्फरपुर. स्नातक पार्ट टू परीक्षा में नकल के आरोप में धराये छात्र-छात्राओं पर प्राथमिकी के फैसले का नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने विरोध किया है. बुधवार को प्रदेश महासचिव आसिफ इकबाल के नेतृत्व में संगठन के करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने कुलपति डॉ पंडित पलांडे से मुलाकात की. वे सभी काजीमोहम्मदपुर थाना में छात्रों पर दर्ज हुए प्राथमिकी को वापस लेने की की मांग कर रहे थे. उन लोगों ने आरडीएस कॉलेज में चार दिनों के भीतर 63 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किये जाने पर आपत्ति जतायी व मामले की जांच करवाने व दोषी पाये जाने पर प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उन लोगों ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी. कुलपति ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया. वीसी से मुलाकात करने वालों में राजू कुमार, कुंदन शांडिल्य, दिलीप कुमार, अमर, मो नौशाद, मो आसिफ, मुकुंद रौशन सहित अन्य छात्र शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version