तरंग को लेकर मांगी गयी खिलाडि़यों की सूची

संवाददाता,मुजफ्फरपुर गौशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में बुधवार को सभी बीइओ के साथ बैठक हुई. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने एडजस्टमेंट का काम अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही साइकिल व पोशाक राशि का वितरण 15 से 30 दिसंबर तक होना है. इसकी समीक्षा की गयी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर गौशाला रोड स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में बुधवार को सभी बीइओ के साथ बैठक हुई. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने एडजस्टमेंट का काम अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही साइकिल व पोशाक राशि का वितरण 15 से 30 दिसंबर तक होना है. इसकी समीक्षा की गयी. इसके साथ ही तरंग प्रतियोगिता के तहत जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसके लिए सभी बीइओ को चयनित खिलाडि़यों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. विद्यालय इकाई के अध्यक्ष बने जीवन उपाध्याय मुजफ्फरपुर डीएन हाइस्कूल में बुधवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ विद्यालय इकाई का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष पद पर डा. जीवन उपाध्याय, उपाध्यक्ष मंजुला सिन्हा, सचिव कन्हैया मिश्र, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार राम को चुना गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य में डा. धर्मेंद्र कुमार सिंह, हैदर महफूज, रवि रंजन, सीमा कुमारी, प्रभात कुमार चुने गये. चुनाव निवर्तमान नगर प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न पांडेय व तिरहुत प्रमंडल के कार्यकारिणी सदस्य डा. नूर आलम खान के संयुक्त पर्यवेक्षण में संपन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version