ऑटो चालक को पीट कर किया जख्मी
मुजफ्फरपुर. जीरोमाइल चौक पर एक सुधा दुकानदार ने ऑटो चालक की पिटाई बुधवार की शाम कर दी. जख्मी ऑटो चालक अहियापुर थाना पहुंच कर दुकानदार के खिलाफ आवेदन दिया. बताया जाता है कि ऑटो चालक कंपनीबाग का रहने वाला है. उसका नाम मनोहर कुमार है. वह स्टेशन से जीरोमाइल वाया अखाड़ाघाट ऑटो चलाता है.
मुजफ्फरपुर. जीरोमाइल चौक पर एक सुधा दुकानदार ने ऑटो चालक की पिटाई बुधवार की शाम कर दी. जख्मी ऑटो चालक अहियापुर थाना पहुंच कर दुकानदार के खिलाफ आवेदन दिया. बताया जाता है कि ऑटो चालक कंपनीबाग का रहने वाला है. उसका नाम मनोहर कुमार है. वह स्टेशन से जीरोमाइल वाया अखाड़ाघाट ऑटो चलाता है.