इब्राहिमपुर पैक्स की पेटी में मिले 49 फर्जी मतपत्र, हंगामा
मोतीपुर. प्रखंड के इब्राहिमपुर पैक्स के मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स में 49 मतपत्र फर्जी निकले. इसको लेकर पैक्स प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार इब्राहिमपुर में 314 मत पड़ने की रिपोर्ट थी. लेकिन मतगणना के दौरान मतपेटी खुलने पर […]
मोतीपुर. प्रखंड के इब्राहिमपुर पैक्स के मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स में 49 मतपत्र फर्जी निकले. इसको लेकर पैक्स प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. निर्वाची पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार इब्राहिमपुर में 314 मत पड़ने की रिपोर्ट थी. लेकिन मतगणना के दौरान मतपेटी खुलने पर 363 मतपत्र मिले. इसमें से 49 मतपत्र पर आरओ के हस्ताक्षर नहीं थे. वहीं पैक्स प्रत्याशी सुनील कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निरंजन कुमार पर उन्हें हराने के लिए फर्जी मतपत्र डालने का आरोप लगाया है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 49 फर्जी मतपत्र मिले हैं, जिस पर आरओ के हस्ताक्षर मौजूद नहीं थे. उनकी जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आयुक्त को सौंपा जायेगा. आयुक्त के आदेश पर इब्राहिम पैक्स चुनाव रद्द या अन्य कार्रवाई की जायेगी.