बीएसएफसी के 17 क्रय केंद्र खुलेंगे
मुजफ्फरपुर: 2014-15 में धान खरीद को लेकर बिहार राज्य खाद्य निगम जिले में क्रय केंद्र खोलेगा. यह निर्देश डीएम ने धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक में दिये. उन्होंने कहा, धान खरीद को लेकर जो दिशा निर्देश दिया गया है उसका रोस्टर तैयार कर बुधवार तक उपलब्ध कराया जाये. ताकि धान खरीद का काम शुरू किया […]
मुजफ्फरपुर: 2014-15 में धान खरीद को लेकर बिहार राज्य खाद्य निगम जिले में क्रय केंद्र खोलेगा. यह निर्देश डीएम ने धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक में दिये. उन्होंने कहा, धान खरीद को लेकर जो दिशा निर्देश दिया गया है उसका रोस्टर तैयार कर बुधवार तक उपलब्ध कराया जाये. ताकि धान खरीद का काम शुरू किया जाये.
वहीं बीएसएफसी प्रबंधक को सभी प्रखंडों में क्रय केंद्र खोलने के लिए काम करने को कहा. वर्तमान में 1.32 लाख मीटरिक टन धान की खरीद करनी है.
बैठक के दौरान बीएसएफसी प्रबंधक ने डीएम को दिये गये लक्ष्य को कम करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजने की बात कही. इस पर डीएम ने बीएसएफसी प्रबंधक को प्रस्ताव बनाकर सौंपने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, एसडीओ, एडीएसओ, बीएसएफसी प्रबंधक सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.