फिर पुरानी कार्रवाई, नकलची छात्रों पर नहीं दर्ज होगा केस

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में चल रहे स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में नकल के आरोप में पकड़े जा रहे छात्रों पर कार्रवाई का तरीका बार-बार बदल रहा है. पहले दो दिन पुलिस प्रशासन ने पुराने नियम के आधार पर कार्रवाई की. अगले दो दिन बिहार परीक्षा अधिनियम तीन के तहत कार्रवाई हुई. इसके तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:28 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में चल रहे स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में नकल के आरोप में पकड़े जा रहे छात्रों पर कार्रवाई का तरीका बार-बार बदल रहा है.

पहले दो दिन पुलिस प्रशासन ने पुराने नियम के आधार पर कार्रवाई की. अगले दो दिन बिहार परीक्षा अधिनियम तीन के तहत कार्रवाई हुई. इसके तहत नकल करते धराये 30 परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई. लेकिन अब एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने पुराने नियम के तहत नकलचियों पर कार्रवाई का फैसला लिया है.

बुधवार से इसकी पहल भी शुरू हो गयी. काजीमोहम्मदपुर थाना में आरडीएस कॉलेज केंद्र से पकड़े गये ग्यारह परीक्षार्थियों पर केस दर्ज करने के बजाये, उन सभी को एसडीओ कोर्ट में पेश किया, जहां जुर्माना भरने के बाद सभी को छोड़ दिया गया. पहली पाली में चार व दूसरी पाली में सात नकलचियों को पकड़ा गया. इस तरह आरडीएस कॉलेज से पार्ट टू में अब तक 74 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version