profilePicture

चकमेहसी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

कल्याणपुर. चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी ढाला के पास ट्रैक्टर पलट जाने व उसमें दबकर झूलस जाने से चालक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार चकमेहसी गांव के गणेश तिवारी के ट्रैक्टर को लेकर चालक कल्याणपुर थाना के भगवानपुर निवासी नागेंद्र राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

कल्याणपुर. चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी ढाला के पास ट्रैक्टर पलट जाने व उसमें दबकर झूलस जाने से चालक की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार चकमेहसी गांव के गणेश तिवारी के ट्रैक्टर को लेकर चालक कल्याणपुर थाना के भगवानपुर निवासी नागेंद्र राय के पुत्र लाला राय जा रहा था. चकमेहसी ढाला पर वह ट्रैक्टर चढ़ा रहा था, इसी बीच ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने के कारण चालक उसमें दब गया. इसी बीच ट्रैक्टर में आग लग गयी. आग लगने के कारण ट्रैक्टर में दबा चालक बुरी तरह झुलस गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को किसी तरह बाहर निकाला. गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण उसे तत्काल पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया. इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद चालक के परिवार एवं उसके गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version