कलश यात्रा के साथ यज्ञ का हुआ शुभारंभ
फोटो फारवार्ड ::::खुदाई में मिली मूर्ति से बढ़ी लोगों की आस्था प्रतिनिधि, विद्यापतिनगर प्रखंड के मनियारपुर गांव स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में गुरुवार से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से हुई. एक सौ ग्यारह गंगा जल भरे कलश सर पर रखकर किशोरियों की टोली गांव में भ्रमण किया़ इसको लेकर […]
फोटो फारवार्ड ::::खुदाई में मिली मूर्ति से बढ़ी लोगों की आस्था प्रतिनिधि, विद्यापतिनगर प्रखंड के मनियारपुर गांव स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में गुरुवार से नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से हुई. एक सौ ग्यारह गंगा जल भरे कलश सर पर रखकर किशोरियों की टोली गांव में भ्रमण किया़ इसको लेकर पूरे गांव में भक्ति भाव तैरने लगा़ यज्ञ में सात दिनों तक भागवत कथा एक दिन जागरण व अंतिम दिन यज्ञ पूर्णाहुति का कार्य होने की जानकारी दी गयी है़ इसको लेकर गांव के अभय कुमार सिंह, प्रदुमन ठाकुर, वशिष्ठ नारायण सिंह, उमेश प्रसाद सिंह आदि सक्रिय हैं़ यज्ञ के लिये हवन कुंड की खुदायी करते समय छह इंच लंबी मूर्ति मिली़ इससे गांव में भक्ति का माहौल है़ देखते ही देखते लोग हवन कुंड के पास जमा हो गये़ मूर्ति की पहचान लोगों ने माता वैष्णवी के रूप में की है़ खुदाई करवा रहे अभय सिंह ने बताया कि करीब तीन फुट मिट्टी निकाले जाने के बाद मूर्ति मिली है जिसे लोग चमत्कार के रूप में जान रहे हैं.शिव मंदिर के लिये हुआ भूमि पूजनविद्यापतिधाम के पार्ष्व अवस्थित बमौरा गांव में गुरुवार को भगवान शिव के मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ़ बनारस से आये पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ इस कार्य को शुरू किया़ ग्रामीणों के सहयोग से बनाये जा रहे मंदिर के लिये भूमि का दान स्थानीय दो सहोदर भाई उपेंद्र पोद्दार व गोपाल पोद्दार ने किया है़ इस अवसर पर मुखिया प्रेम शंकर सिंह, हरिश्चंद्र पोद्दार, शंकर पोद्दार, दिलीप कुमार सिंह, विनोद सिंह बतौर अतिथि उपस्थित थे.