पान विक्रेताओं ने किया सरकार से नरमी बरते जाने का अनुरोध
रोसड़ा. हाल के दिनों में शहर में गोलबंद हुए पान विक्रेताओं द्वारा गठित ‘पान व्यावसायिक संघ’ की बैठक गुरुवार को मेन बाजार स्थित नीमतल्ला में आयोजित हुई़ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित राजू महतो, रामेश्वर साहु, दिलीप सहनी, जय कुमार चौरसिया, शिव कुमार चौरसिया, पंकज कुमार राय, सुनील […]
रोसड़ा. हाल के दिनों में शहर में गोलबंद हुए पान विक्रेताओं द्वारा गठित ‘पान व्यावसायिक संघ’ की बैठक गुरुवार को मेन बाजार स्थित नीमतल्ला में आयोजित हुई़ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित राजू महतो, रामेश्वर साहु, दिलीप सहनी, जय कुमार चौरसिया, शिव कुमार चौरसिया, पंकज कुमार राय, सुनील पंजियार, कान्ता प्रसाद, गणेश महतो, अशोक महतो आदि ने कहा कि कम पूंजी लगने के कारण पान एवं पान मसाले की दुकान गरीब तबके के लोगों के लिए स्वरोजगार का बेहतर विकल्प है़ सरकार द्वारा इस पेशे के प्रति की जा रही कार्रवाई से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे़ विक्रेताओं द्वारा सरकार को इस मामले में नरमी बरते जाने का अनुरोध संबंधी ज्ञापन प्रेषित करते हुए सहानभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है़ ताजपुर : पान मसाला की बिक्री पर रोक को ले ताजपुर बाजार एवं प्रखंड क्षेत्र के पान दुकानदारों ने दिन भर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ताजपुर ठाकुरबाड़ी परिसर में राजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. दुकानदारों ने सरकार के नशामुक्त अभियान का समर्थन करते हुए पान मसाले को प्रतिबंध से अलग रखने की मांग की. मौके पर संजय केसरी, सोनू कुमार, संतोष केसरी, मो़ परवेज, मुकेश कुमार, श्याम भगत, रामाशंकर थे.
