बीआरसी में चला सफाई अभियान
फेनहारा. प्रखंड में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर की सफाई की गयी. सफाई कार्यक्रम के दौरान टोला सेवक, तालिमी मरकज, प्रेरक स्वयं सेवकों ने भाग लिया. इस दौरान सामूहिक स्वच्छता का संकल्प लिया. मौके पर नसीम अख्तर, बद्रीजमा, संतोष बैठा, शेषनाथ चौधरी, हृदेश बैठा, मेहिन बैठा, गुलशन आरा, श्रीकांत […]
फेनहारा. प्रखंड में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर की सफाई की गयी. सफाई कार्यक्रम के दौरान टोला सेवक, तालिमी मरकज, प्रेरक स्वयं सेवकों ने भाग लिया. इस दौरान सामूहिक स्वच्छता का संकल्प लिया. मौके पर नसीम अख्तर, बद्रीजमा, संतोष बैठा, शेषनाथ चौधरी, हृदेश बैठा, मेहिन बैठा, गुलशन आरा, श्रीकांत बैठा, मुन्ना मुश्ताक, संजय कुमार, सगीर अहमद, मोहीबुल्लाह व मोख्तार आलम मौजूद थे.