छठ घाट को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक
सुगौली. थाना क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत के सुगांव कोठी स्थित मन के किनारे छठ घाट पर घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अलग-अलग के गांवों के करीब 400 ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बैठक की. इसमें मलाही टोला धागड़ टोली व सुगांव डीह के सभी समुदाय के लोगों ने छठ घाट को अतिक्रमणमुक्त कराने […]
सुगौली. थाना क्षेत्र के पश्चिमी पंचायत के सुगांव कोठी स्थित मन के किनारे छठ घाट पर घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अलग-अलग के गांवों के करीब 400 ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से बैठक की. इसमें मलाही टोला धागड़ टोली व सुगांव डीह के सभी समुदाय के लोगों ने छठ घाट को अतिक्रमणमुक्त कराने में प्रशासन का सहयोग का निर्णय लिया. अंचलाधिकारी सारंजय सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस कर उनसे कागजात की मांग की गयी है. इसके लिए दिसंबर तक का समय दिया गया है. अगर उनके पास मालिकाना हक का कोई कागजात नहीं होने पर प्रशासनिक स्तर से उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इसके लिए योगेंद्र साह, देवकुमार साह, लालबहादूर साह, रामायण साह, ब्यास साह तथा मोहन मियां को नोटिस किया गया है. वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि इसको लेकर प्रशासन से साथ-साथ बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग, विधि विभाग, अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली, गृह मंत्रालय दिल्ली, उपराष्ट्रपति व राष्ट्रपति भारत सरकार को पत्र लिखा गया था. बैठक में सरपंच शंकर महतो, उपसरपंच नागेंद्र मिरा, पन्नालाल प्रसाद, राजेंद्र, देवलाल राम, वजीद देवान, लाल खान आदि उपस्थित थे.