ट्रेन से गिर कर घायल युवक की मौत

मुजफ्फरपुर. जंकशन के आउटर सिग्नल पर बिहार संपर्क क्रांति से गिर कर घायल युवक ने गुरुवार को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के दूसरे दिन उसकी पहचान हो सकी. वह मधुबनी जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के भटौना निवासी स्वर्गीय मोजीउल रहमान का 30 वर्षीय पुत्र मो सनाउल्ला था. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:02 PM

मुजफ्फरपुर. जंकशन के आउटर सिग्नल पर बिहार संपर्क क्रांति से गिर कर घायल युवक ने गुरुवार को एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के दूसरे दिन उसकी पहचान हो सकी. वह मधुबनी जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के भटौना निवासी स्वर्गीय मोजीउल रहमान का 30 वर्षीय पुत्र मो सनाउल्ला था. घटना के संबंध में उसके ससुर ने अहियापुर थाना में बयान दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मोजीउल बुधवार सुबह दरभंगा जाने के लिए बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन पर सवार हुआ. जंकशन से कुछ ही दूर आगे बढ़ने पर वह आउटर सिगनल पर ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर रेल पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version