निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो शिक्षक
हसनपुर. प्रखंड के प्रावि कोकनी व मवि करसौली का निरीक्षण बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने किया. बीडीओ के निरीक्षण के क्रम कोकनी मे शिक्षक परीलाल पासवान, संगीता कुमारी अनुपस्थित मिले. बीडीओ ने बताया कि उनके जाने के बाद परीलाल पासवान विद्यालय पहुंचे जबकि करसौली मंे अभिभावकों ने छात्रवृत्ति की राशि वितरण नहीं करने की शिकायत […]
हसनपुर. प्रखंड के प्रावि कोकनी व मवि करसौली का निरीक्षण बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने किया. बीडीओ के निरीक्षण के क्रम कोकनी मे शिक्षक परीलाल पासवान, संगीता कुमारी अनुपस्थित मिले. बीडीओ ने बताया कि उनके जाने के बाद परीलाल पासवान विद्यालय पहुंचे जबकि करसौली मंे अभिभावकों ने छात्रवृत्ति की राशि वितरण नहीं करने की शिकायत बीडीओ से की. बीडीओ ने दोनों एचएम को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. इधर बीइओ काशीनाथ झा ने भी मवि शासन, मवि अहिलवाड़, मवि सुरहाबसंतपुर, प्रावि मालदह, कवि मालदह का निरीक्षण किया. इस क्रम में पंजी संधारण नहीं होने को लेकर एचएम को समय सीमा के अंदर सभी पंजी का संधारण करने को कहा गया.