हड़ताल पर रहे बीएसएनएल कर्मचारी

समस्तीपुर. बीएसएनएल की नन एक्जक्यूटिव स्टाफ संघ के आह्वान पर गुरुवार को कर्मी हड़ताल रहे. इसके कारण काउंटर, केबल मरम्मत आदि सेवाएं प्रभावित हुई. इस बाबत कर्मचारी संगठन के नेता नागेंद्र कुमार ने बताया कि 30 सूत्री मांगों को लेकर इसकी शुरुआत की गयी है. इसमें पीएलआइ का भुगतान, आरएम, ग्रुप डी, औद्योगिक मजदूरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:02 PM

समस्तीपुर. बीएसएनएल की नन एक्जक्यूटिव स्टाफ संघ के आह्वान पर गुरुवार को कर्मी हड़ताल रहे. इसके कारण काउंटर, केबल मरम्मत आदि सेवाएं प्रभावित हुई. इस बाबत कर्मचारी संगठन के नेता नागेंद्र कुमार ने बताया कि 30 सूत्री मांगों को लेकर इसकी शुरुआत की गयी है. इसमें पीएलआइ का भुगतान, आरएम, ग्रुप डी, औद्योगिक मजदूरों की कठिनाइयों के हल, अनुकंपा की परेशानी आदि मांगें प्रमुख रूप से शामिल हैं. कर्मियों ने एलटी, चिकित्सा भत्ता, इआई, पेस्केल को लागू करने, एसोसिएट को नियमित प्रमोशन, नन एक्सक्यूटिव कैडर में स्टाफ की नयी भर्ती शुरू करने का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही टीएम, राजभाषा अधिकारी, टीटीए, जेटीओ, जेएओ की परीक्षाओं की पात्रता में छूट, सेवारत कर्मियों को 78.2 फीसदी भत्ता का संशोधन व काल सेंटर में आउट सोर्सिंग बंद कर बीएसएनएल कर्मियों की भर्ती करने की भी मांग की गयी है. रोसड़ा : बीएसएनएल नन एक्सक्यूटिवों की संयुक्त कार्रवाई कमेटी के आह्वान पर कर्मी हड़ताल पर रह कर धरना दिया. मौके पर राजीव रंजन, जयकांत ठाकुर, उमेश चंद्र यावद ने अपनी मांगों को रखते हुए जायज बताया. इस अवसर पर सत्य नारायण यादव, सुबोध सिंह, सोती राम, कमलदेव सहनी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version