कृषि यांत्रिकरण मेला 29-30 नवंबर को आयोजित
मोतिहारी. छतौनी स्थित कृषि भवन परिसर में 29 व 30 नवंबर को कृषि उपादान मेला सह कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला का मुख्य उद्देश्य यांत्रिकीकरण से संबंधित सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के आवेदन पत्रों का निष्पादन करते हुए मेला में कृषकों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र वितरण कराना […]
मोतिहारी. छतौनी स्थित कृषि भवन परिसर में 29 व 30 नवंबर को कृषि उपादान मेला सह कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला का मुख्य उद्देश्य यांत्रिकीकरण से संबंधित सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के आवेदन पत्रों का निष्पादन करते हुए मेला में कृषकों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र वितरण कराना है. मेला में इसके लिए अलग-अलग स्टॉल लगाया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने पत्र लिख कर आत्मा के परियोजना निदेशक, उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक निदेशक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर व सिकरहना, सहायक मिट्टी रसायन, सहायक नियंत्रक, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, सभी बीडीओ, अग्रणी बैंक प्रबंधक, प्रबंधक, खादी ग्रामोद्योग, नाबार्ड के डीडीएम, सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक, बैंकों के समन्वयकों को पत्र लिख कर कृषि मेला में उपस्थित रहने को कहा गया है.