श्रद्धांजलि रथ का मधुबन में स्वागत

मधुबन. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वावधान में संचालित श्रद्धांजलि रथ मधुबन पहुंचा. इसका स्वागत सवंगिया पंचायत के मुखिया पति कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समता पार्टी के शहीद साथियों की श्रद्धांजलि में रथ का भ्रमण पूरे प्रदेश में कराया जा रहा है. समता पार्टी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:02 PM

मधुबन. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के तत्वावधान में संचालित श्रद्धांजलि रथ मधुबन पहुंचा. इसका स्वागत सवंगिया पंचायत के मुखिया पति कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समता पार्टी के शहीद साथियों की श्रद्धांजलि में रथ का भ्रमण पूरे प्रदेश में कराया जा रहा है. समता पार्टी का 1994 में जार्ज फर्नांडीस के नेतृत्व में गठन कर जंगलराज के खिलाफ शंखनाद किया गया था. समता पार्टी के 350 कार्यकर्ताओं की शहादत के परिणाम स्वरूप नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने, जिन्होंने आगे चल कर जंगलराज के रहनुमाओं से हाथ मिलाया, जो शहीद साथियों का अपमान है.