एसएसबी की कार्रवाई में 18 मवेशी व 24 बकरे जब्त

बनकटवा. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के बारा जिला अंतर्गत बरियारपुर गांव से गढ़ी माई मेला में पशु बलि के लिए ले जा रहे मवेशियों को जब्त किया गया है. एसएसबी बीओपी बडहरवा के जवानों द्वारा बुधवार की रात बलि चढ़ाने को लेकर नेपाल ले जा रहे 18 मवेशी व 24 बकरे को जब्त किया गया. मवेशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 7:02 PM

बनकटवा. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के बारा जिला अंतर्गत बरियारपुर गांव से गढ़ी माई मेला में पशु बलि के लिए ले जा रहे मवेशियों को जब्त किया गया है. एसएसबी बीओपी बडहरवा के जवानों द्वारा बुधवार की रात बलि चढ़ाने को लेकर नेपाल ले जा रहे 18 मवेशी व 24 बकरे को जब्त किया गया. मवेशियों को घो़ड़ासहन कस्टम कार्यालय को सौंपे जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. अभियान में बीओपी मेजर ताराचंद,कांस्टेबल विपीन कुमार, राजीव शर्मा, राजकिशोर, परमवीर सिंह, राम प्रसाद गुजर, मौर्य धावन सिंह, प्रदीप कुमार शामिल थे. हालांकि इस प्रकार की कार्रवाई से श्रद्धालुओं में आक्रोश देखा जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के अगरवा बॉर्डर पर एसएसबी जवानों की तैनाती व प्रशासनिक कार्रवाई के मद्देनजर श्रद्धालुओं को बलि के लिए जा रहे पशुओं का कान काटते हुए अगरवा गांव में छोड़ना पड़ रहा है. वहीं कुछ लोग प्रशासन को चक मा देते हुए सीमा पार करा ले रहे हैं.