समूहों को दिया गया प्रशिक्षण
तुरकौलिया. टास्फार्पा की ओर से बनाये गये छह समूहों को आत्मा के तत्वावधान में मझार स्थित रामदेव सिंह के आवास पर क्षमता वर्द्धन प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया, जहां आत्मा परियोजना निदेशक लक्ष्मण प्रसाद उप निदेशक डॉ धीर, कृषि सहायक नंद किशोर सिंह, विजय कुमार सिंह, कांति देवी, टास्फार्पा महामंत्री सुमन तिवारी ने समूहों के […]
तुरकौलिया. टास्फार्पा की ओर से बनाये गये छह समूहों को आत्मा के तत्वावधान में मझार स्थित रामदेव सिंह के आवास पर क्षमता वर्द्धन प्रशिक्षण बुधवार को दिया गया, जहां आत्मा परियोजना निदेशक लक्ष्मण प्रसाद उप निदेशक डॉ धीर, कृषि सहायक नंद किशोर सिंह, विजय कुमार सिंह, कांति देवी, टास्फार्पा महामंत्री सुमन तिवारी ने समूहों के संचालाकों को प्रशिक्षण दिया. समूह को आगे बढ़ाने, लेखा-जोखा का तरीका आदि सहित सभी विकासात्मक बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, अशोक राय, तेतरी देवी, आजाद आलम, काशीनाथ सिंह, कुअर सिंह आदि उपस्थित थे.